छपरा, जून 11 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले चल रही में होमगार्ड बहाली में फर्जीवाड़े करने पर एक अभ्यर्थी के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रमंडलीय समादेष्टा ने बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में प्रतिदिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की समाप्ति के बाद आरएफआईडी के स्तर पर निर्गत डाटा व विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के द्वारा पीईटी शीट में दिये गये अंकों से मिलान के लिये लिपिक राजेश कुमार साह, गुलाम गौस, शनिलम कुमारी व सिपाही नंदकिशोर प्रसाद की प्रतिनियुक्त की गई है। प्रतिदिन की भांति नौ जून को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा समाप्ति के के बाद आरएफआईडी पीईटी शीट में प्राप्त अंक की जांच के क्रम में पाया गया कि अभ्यर्थी विशाल कुमार महतो, पिता लाल बाबू महतो, पंजीकरण संख्या 1810552973 के डाटा में ...