औरंगाबाद, मई 5 -- होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया सोमवार से औरंगाबाद जिला मुख्यालय में शुरू हो गई। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान में बहाली प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हुई। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल सात सौ उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसके आलोक में 469 उम्मीदवार ही जांच में शामिल हुए। 231 अभ्यर्थी जांच परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 16 सौ मीटर की दौड़ में 109 उम्मीदवार सफल हुए। दौड़ में 360 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद 109 उम्मीदवारों की उंचाई और सीने की माप की गई। निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में छह उम्मीदवार असफल रहे। इसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया। उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में 103 उम्मीदवार शामिल हुए। उसके बाद मेडिकल जांच शुरू हुई जिसमें नौ उम्मीदवार अ...