बिहारशरीफ, जून 29 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड बहाली के लिए शारिरिक सक्षमता परीक्षा में ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी ने डीईओ को पत्र भेजा है। कहा है कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के मौके पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण बनाये रखने के लिए और अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के लिए शारीरिक शिक्षकों व लेखन कार्य के लिए लिपिकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दशरथपुर हाईस्कूल के लिपिक उमर, बराह मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमेश पासवान व मजिदपुर हाईस्कूल के कम्प्यूटर शिक्षक अभिषेक राज अनुपस्थित पाये गये है। इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए समय पर उपस्थित कराने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...