छपरा, जून 22 -- जांच टीम ने वायरल वीडियो को सत्य मानते हुए दोषी पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण जिले में चल रही होमगार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो 21 जून को जिला प्रशासन के संज्ञान में आया। इस वायरल वीडियो में एक महिला अभ्यर्थी को लांग जम्प इवेंट करते हुए दिखाया गया है। जम्प के बाद तय की गयी दूरी को मापने के क्रम में जो तख्ती जंप पॉइंट पर रखी जाती है, उसे बढ़ाकर रखने व अभ्यर्थी को अनुचित रूप से अधिक अंक प्राप्त होना प्रतीत होता है। इस मामले की जांच शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल व लॉन्ग जम्प इवेंट के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रबिन्द्र कुमार द्वारा की गई। जांच दल द्वारा वायरल वीडिय...