गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। देवरी, जमुआ और गांवा प्रखंड के युवा होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जमुआ विधायक मंजू कुमारी भी डीसी कार्यालय पहुंची। युवाओं से उनकी समस्या पर बात करने के बाद विधायक मंजू कुमारी युवाओं के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ बिमल कुमार से मिली। डीसी-एसपी से उक्त समस्या पर विधायक ने बात की। इस दौरान मंजू कुमारी ने कहा कि गिरिडीह जिले में हो रही होम गार्ड बहाली में जमुआ विधानसभा क्षेत्र के जमुआ व देवरी प्रखंड और राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के गावां प्रखंड में पद निर्धारित नहीं होने की जानकारी लगातार हमारे युवाओं से मिल रही थी। इसी परिप्रेक्ष्य में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीसी और एसपी से मुलाकात कर इस विषय पर विस्...