भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर। जिला में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया जारी है। बहाली प्रक्रिया के 12वें दिन यानी गुरुवार को आमंत्रित 1400 अभ्यर्थियों में एक हजार से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कडी सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती से चल रहे सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को सेंसर जैकेट प्रदान किया गया। जिसे पहन अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर दौड में हिस्सा लिया। सीमित अवधि में दौड पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को क्वालिफाई किया गया। इसके बाद उन्हें उंचाई और सीना माप के लिए भेजा गया। बहाली प्रक्रिया के दौरान दोपहर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में स्कोरिंग राउंड स्पर्धाओं को आयोजन किया जाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...