मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के पोलो मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बहाली स्थल पर बने सभी स्टॉलों का भी अवलोकन किया। एक बहाली प्रक्रिया के निरीक्षण के पश्चात वहां की व्यवस्था से वे संतुष्ट हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि, 30 अप्रैल से प्रारंभ हुई होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया 15 मई तक चलेगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों की प्रक्रिया 16 मई से 19 मई तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दौड़ एवं अन्य सभी शारीरिक जांचें संबंधित पदाधिकारियों की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बहाली प्रक्रिया...