भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर। जिला में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के 12वें दिन भी 1400 अभ्यर्थियाों को गुरुवार को आमंत्रित किया गया था। विवि के टीएमबीयू स्टेडियम में आयोजित परीक्षा के दौरान एक हजार से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। मारवाड़ी पाठशाला के बगल मुख्य गेट से अभ्यर्थियों को इंट्री कराई गई। इसके बाद सत्यापन की कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अभ्यर्थियों का डिजिटल हस्ताक्षर, फोटो जांच और बायोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों को सेंसर जैकेट दिया गया। जिसे पहन अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें दोपहर तक करीब 300 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया। जिन्हें हाईअ-चेस्ट माप में हिस्सा लेने के लिए भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...