जहानाबाद, जुलाई 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस लाईन में चल रहे होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा बुंधवार को भी जारी रही। परीक्षा में शामिल होने के लिए एक हजार उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया। जिसमें से 707 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत 800 मीटर की दौड़ में 680 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। सफल उम्मीदवारों की ऊँचाई मापी गई, जिसमें 133 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण असफल घोषित हुए। इस प्रकार ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में कुल 547 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन गतिविधियों के उपरांत 61 उम्मीदवार चिकित्सकीय परीक्षण में असफल पाए गए जबकि 486 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। आज कुल 03 अपीलें अपीलीय कोषांग में प्राप्त हुईं, जिन्हें तत्क्षण ...