गोपालगंज, अप्रैल 29 -- - पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित - वीएम फील्ड में दौड़, लॉग जंप और गोला फेंक समेत सभी तैयारी पूरी (फोटो संख्या: 68) कैप्शन: शहर के केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित वीएम फील्ड, जहां होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक जांच आयोजित की जाएगी गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड के रिक्त पदों पर बहाली के लिए 11,287 अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा आगामी 5 मई से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा शहर के केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित वीएम फील्ड में आयोजित होगी। गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारियों ने शारीरिक परीक्षण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। शारीरिक जांच परीक्षा के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। पुरुष अभ्यर्थी: 5, 7, 8, 9, 10, 13, 14 व 15 मई को तथा महिला अभ्...