बिहारशरीफ, मई 30 -- बहाली के लिए 38649 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन शहर से बाहर स्टेडियम में होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण टेस्ट सेंटर पर सुरक्षा की रहेगी पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग फोटो: बहाली: बिहारशरीफ के कोसुक स्थित स्टेडियम में संयुक्त ब्रीफिंग करते डीएम शशांक शुंभकर व एसपी भारत सोनी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। होमगार्ड बहाली के लिए 38 हजार 649 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदकों को अब शारीरिक दक्षता यानि दौड़ की परीक्षा देनी होगी। दौड़ के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोसुक स्थित स्टेडियम में व्यवस्था की गयी है। 31 मई से 14 जुलाई तक शारीरिक(दौड़) दक्षता की जांच की जाएगी। आवेदकों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। तैयारी को लेकर दीपनगर स्टेडियम में डीएम शशांक शुंभकर व एसपी भारत सोनी ने शु...