समस्तीपुर, मई 3 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन दुधपुरा स्थित मैदान में होने वाले बिहार गृहरक्षकों के चयन को लेकर शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के लिए मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। गृहरक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए इस जिला में कुल 731 पद के लिए 25 हजार 369 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें 19 हजार 290 पुरुष, 6 हजार 78 महिला व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। इसके चयन के लिए शारीरिक मापदंड जाँच प्रक्रिया पुलिस लाइन स्थित मैदान में 10 मई से आयोजित किया जायेगा, जो 3 जून तक चलेगा। पहले दिन 700 अभ्यर्थी व उसके बाद हर रोज 1400 अभ्यर्थी 90 के ग्रुप में दौड़ लगाएंगे। इस संबंध में जिला समादेष्टा मो. एहतेशाम अली ने बताया कि पहले 15 दिन 10 से 28 मई तक पुरूष अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे। वहीं 29 से 3 जून कुल पांच कार्यदिवस ...