गोपालगंज, मई 4 -- - निष्पक्ष व शांतिपूर्ण बहाली संपन्न कराने को डीएम ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश - प्रत्येक चरण की होगी वीडियोग्राफी और महिला अभ्यर्थियों के लिए रहेगी समुचित व्यवस्था गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। शहर के वीएम फील्ड में सोमवार से शुरू होने वाली होमगार्ड भर्ती को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भर्ती के दौरान अनुशासनहीनता या किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक के साथ मिलकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया राज्य सरकार की प्राथमिकता में...