भागलपुर, मई 22 -- भागलपुर। बिहार रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवानों की बहाली प्रक्रिया के पांचवे दिन गुरुवार को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए सीनियर एसपी हृदय कांत, वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे थे। बता दें कि पांचवे दिन भी 1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों से उपस्थिति दर्ज करायी। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों ने क्वालिफाइंग दौड. और हाईट-चेस्ट जांच में हिस्सा लिया। मिली जानकारी के अनुसार क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को अगले स्कोरिंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए भेजा जायेगा। जिसमें लांग जंप, हाई जंप और शॉट-पुट सहित मेडिकल जांच आदि का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...