छपरा, मई 21 -- 1600 मीटर की दौड़ में महज 299 उम्मीदवार सफल हुए 271 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए डीएम सहित वरीय पदाधिकारी बहाली प्रक्रिया की पूरे दिन करते रहे मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नौकरी की चाहत लिए अभ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और तीन बजते बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गए थे। सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की ललक थी। कुल 35732 अभ्यर्थियों में से दूसरे दिन बुधवार को 1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से ही 271 ही योग्य पाए गए। कुल 885 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 299 उम्मीदवार सफल हुए। 299 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना माप की गई। ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा ...