सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। जिले में होमगार्ड के रिक्त 439 पदों के विरुद्ध बहाली को लेकर आयोजित शारीरिक दक्षता व सक्षमता परीक्षा पहले दिन की तकनीकी कारण से रद्द कर दी गई। इस संबंध में होमगार्ड के जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन से संबंधित विज्ञापन संख्या-01/2025 को निर्धारित शारीरिक दक्षता व सक्षमता परीक्षा तकनीकी कारणों से ससमय प्रारंभ नहीं हो पाने के कारण जिला नामांकन समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्थगित किया गया है। वहीं अन्य तिथि को निर्धारित दक्षता परीक्षा यथावत रहेगी। आज की स्थगित दक्षता परीक्षा से संबंधित सूचना अलग से दी जाएगी। पहले दिन होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अहले सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ सिमरा स्थित पुलिस लाइन में लगने लगी थी। पहले राउंड के लिए अभ्यर्थियों की...