कटिहार, जून 13 -- कटिहार , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के राजेन्द्र स्टेडियम में गुरुवार को होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही स्टेडियम के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कुल 1400 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 953 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। दौड़, लंबी कूद और अन्य शारीरिक परीक्षणों की प्रक्रिया दिनभर चली। इसमें कुल 186 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की और अगले चरण के लिए चयनित हुए। परीक्षा में शारीरिक दक्षता के साथ-साथ अनुशासन और आत्मविश्वास का भी परीक्षण किया गया। परीक्षा के दौरान गृहरक्षक बल की जिला समादेष्टा ममता कुमारी स्वयं मौजूद थीं और उन्होंने पूरी प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखी। साथ ही माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प...