सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। होमगार्ड बहाली में बारिश ने खलल डाल दी है। बारिश के कारण हर दिन बहाली की तिथि में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में होमगार्ड बहाली में लगातार विलंब हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन स्थित मैदान के ट्रैक पर त्रिपाल से घेराबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ताकि बारिश से ट्रैक को बचाया जा सके। वहीं बारिश होने के बाद भी होमगार्ड अभ्यर्थियों की बहाली ली जा सके। बताया जाता है कि दो जुलाई से होमगार्ड अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। इस कारण मैदान पर बने ट्रैक को बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल लगाये जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक आधे से अधिक ट्रैक को त्रिपाल से घेरा गया था। ताकि बारिश होने पर ट्रैक गीला नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...