बिहारशरीफ, जून 4 -- होमगार्ड बहाली : 962 में से 381 उम्मीदवार घोषित किये गये फिट व सफल एक अभ्यर्थी को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया फोटो: होमगार्ड-बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में होमगार्ड बहाली की शारिरिक दक्षता जांच परीक्षा में दौड़ लगाते युवक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। होमगार्ड जवानों की बहाली के लिए 31 मई से दीपनगर स्टेडियम में शारिरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जा रही है। मंगलवार को 14 सौ उम्मीदवारों को परीक्षा देनी थी। इसमें से 438 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कुल 962 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 381 उम्मीदवार को फिट व सफल घोषित किया गया। वहीं, एक उम्मीदवार को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया है। वह अलग-अलग नामों से दो बार परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था। होमगार्ड के डीएसपी फैज ने बताया कि कुल 962 अभ्यर्थी शामिल ह...