बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के दीपनगर स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के लिए सक्षमता शारिरिक जांच परीक्षा चल रही है। मंगलवार से महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन 294 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये। मंगलवार के लिए 600 महिला उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 391 अभ्यर्थी शामिल हुए। 800 मीटर दौड़ में 383 को सफल घोषित किया गया। उंचाई व शारिरिक माप पूरा नहीं करने के कारण 76 उम्मीदवारों को असफल करार दिया गया। उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में 13 अभ्यर्थी असफल हो गये। इस तरह 294 उम्मीदवारों को फिट व सफल घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...