बक्सर, अगस्त 7 -- आपत्ति दर्ज अभ्यर्थियों ने औबंधिक सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप ज्यादा अंक लाने के बाद भी औबंधिक सूची से किया बाहर बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सफल अभ्यर्थियों का औबंधिक सूची 4 अगस्त को प्रकाशित की गई। लेकिन सूची प्रकाशित होते ही अभ्यर्थियों ने डीएम को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करायी है। कहा है कि सामान्य के लिए 125 सीटें थी। जिसमें मात्र 11 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए है। सामान्य की श्रेणी में अन्य कोटि के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अभ्यर्थी इंदू मंसूरी, मनीष कुमार व रम्पत कुमार ने डीएम को दिए आवेदन में कहा कि फिजिकल टेस्ट के लिए हर श्रेणी जैसे दौड़, गोला फेंक, लंबी और ऊंची कूद के लिए अलग-अलग नंबर तय किया गया था। यदि कोई अभ्यर्थी पांच फीट ऊंची कूद करता है, तो उसे च...