मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एलएस कॉलेज में चल रही होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुक्रवार को भी बारिश के कारण नहीं हो सकी। 20 जून को जिन अभ्यर्थियों को बहाली के लिए बुलाया गया था, उनकी अब चार जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। 19 जून की स्थगित परीक्षा तीन जुलाई को होगी। होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को रनिंग ट्रैक व मैदान में बारिश का पानी जमा होने के कारण दोनों दिन की बहाली प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जानकारी हो कि जिले में 296 पदों पर बहाली के लिए 17,500 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अबतक 474 अभ्यर्थियों का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...