छपरा, मई 19 -- 452 अभ्यर्थियों में 137 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए,दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी आये डीएम सहित वरीय पदाधिकारी बहाली प्रक्रिया की पूरे दिन करते रहे मॉनिटरिंग छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए सोमवार से बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई।नौकरी की चाहत लिए अभ्यर्थी करीब एक बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और तीन बजते- बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गए थे।सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की ललक थी। कुल 35732 अभ्यर्थियों में से पहले दिन 700 को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 137 ही योग्य पाए गए। 315 आरोग्य पाए गए और 248 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। होमगार्ड के 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुये हैं।इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला व दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.