बिहारशरीफ, मई 3 -- होमगार्ड बहाली : तैयारी पूरी, 5 से आजाद मैदान पर होगी अभ्यर्थियों की फिजिकल रिक्त 192 पदों के लिए 9270 अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन दौड़ में असफल होने वाले परीक्षार्थी को कर दिया जाएगा बाहर 14 एवं 15 मई को महिला अभ्यर्थियों का लिया जाएगा फिजिकल टेस्ट डीएम और एसपी ने मैदान का लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश फोटो 03 शेखपुरा 02 - चेवाड़ा के आजाद मैदान का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा/चेवाड़ा, हिन्दुस्तान टीम। जिले में होमगार्ड के रिक्त 192 पदों पर बहाली की प्रक्रिया पांच मई से शुरू होगी। अभ्यथरियों की फिजिकल परीक्षा चेवाड़ा के आजाद मैदान पर ली जाएगी। बहाली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा लगातार मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा...