भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में खाली 666 पदों पर चल रही होमगार्ड बहाली का आयोजन टीएमबीयू स्टेडियम में विगत 17 मई से हो रहा है। गत सोमवार से शुरू हुई महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा गुरुवार को भी जारी रही। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने महिला अभ्यर्थियों का असल इम्तिहान लिया। कुल 1400 महिला अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें करीब 900 महिला अभ्यर्थियों ने क्वालीफाइंग दौड़ में सफलता हासिल की। क्वालीफाई करने वाली अभ्यर्थियों के मापदंड के अनुसार हाईट की जांच की जाती रही। इसके बाद अगले स्कोरिंग राउंड में हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक परीक्षाओं का आयोजन किया गया। बहाली प्रक्रिया के दो दिन बीतने के बाद तीसरे दिन अभ्यर्थियों के लिए खाना और पेयजल के भी इंतजाम किये गये थे।...