मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एलएस कॉलेज मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली में मंगलवार को 223 अभ्यर्थियों का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया। बहाली में शामिल होने के लिए अहले सुबह 778 अभ्यर्थी मैदान में पहुंच गये थे। इनमें 240 ने दौड़ की बाधा पार की। हाइट, चेस्ट, लौंग व हाईजंप में 12 अभ्यर्थी छटे। मेडिकल जांच में पांच अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया। मेडिकल जांच के बाद 223 अभ्यर्थियों को फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित किया गया है। होमगार्ड के प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि मंगलवार को 1400 अभ्यर्थियों बुलाया गया था। 296 पदों पर होनेवाली बहाली के लिए 17 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें 90 अभ्यर्थी का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया था...