भागलपुर, जून 9 -- भगालपुर। जिला में होमगार्ड विभाग की रिक्त 666 पदों के लिए चल रही बहाली प्रक्रिया के 19वें दिन 1400 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक अभ्यर्थी टीएमबीयू स्टेडियम में उपस्थित हुए। बहाली प्रक्रिया के दौरान पहले सत्र में क्वालिफाइंग 1600 मीटर दौड़ की प्रक्रिया आयोजित की गयी। इसके बाद हाईट-चेस्ट माप का आयोजन किया गया। दूसरे सत्र में हाई जंप, लांग जंप और गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को आायोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा की फाइनल सूची देर शाम जारी की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...