अररिया, जून 1 -- अररिया, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित अररिया कॉलेज अररिया स्टेडियम मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक दक्षता की जांच में सातवें दिन शनिवार को 145 अभ्यर्थी सभी इवेंट में सफल हुए।शनिवार को शारीरिक दक्षता जांच के लिए 1400 अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया गया था।इनमे 965 अभ्यर्थी शामिल हुए।1600 मीटर की दौड़ में 150 अभ्यर्थी सफल हुए।इनमें चार अभ्यर्थी ऊंचाई माप में असफल रहा। शेष 146 अभ्यर्थी ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में सफल हुए। चिकित्सीय परीक्षण में 145 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये,जबकि एक अभ्यर्थी को अनफिट घोषित किया गया। इस प्रकार 145 अभ्यर्थियों ने सभी इवेंट में भाग लिए और सफल रहे।वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वच्छ,...