बिहारशरीफ, जून 18 -- होमगार्ड बहाली: सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच शुरू ग्यारह सौ रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ अभ्यार्थियों से लिये जा रहे कागजात 192 रिक्त पदों के विरुद्ध डेढ़ गुणा सफल अभ्यार्थियों की जारी हुई है मेधा सूची फोटो 18 शेखपुरा 02 - जिला समादेष्टा कार्यालय के काउंटर पर कागजात जमा करते अभ्यार्थी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता ग्यारह सौ रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ होमगार्ड के सफल अभ्यार्थियों का कागजात लिया जा रहा है। जिला समादेष्टा कार्यालय में मैट्रिक, इंटर और उच्च शिक्षा सहित अन्य जरीरी कागजात अभ्यर्थी जमा कर रहे है। वहीं, लिये गये बैंक ड्राफ्ट का रिसिविंग भी दिया जा रहा है। कमांडेंट मो. फैज आलम ने बताया कि अभ्यार्थियों की अधिक भीड़ न हो, इसके लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं। गुरुवार तक कागजात जमा लिया जायेगा।...