अररिया, मई 31 -- अररिया, निज संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित अररिया कॉलेज स्टेडियम मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक दक्षता जांच के छठे दिन शुक्रवार को 146 अभ्यर्थी सभी इवेंट में सफल रहे।शुक्रवार को 1400 अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया गया था।इनमें 1000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।सबसे पहले 1600 मीटर की दौड़ में 147 अभ्यर्थी सफल हुए।इनमे एक अभ्यर्थी ऊंचाई माप में असफल रहा। शेष सभी अभ्यर्थी ऊंचाई,सीना माप, ऊंची कूद,लंबी कूद व गोला फेक में सफल हुए। इस प्रकार 146 अभ्यर्थियों ने सभी इवेंट में भाग सफल रहा। चिकित्सीय परीक्षण में भी 146 अभ्यर्थी फिट घोषित किया गया।वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की ज...