बिहारशरीफ, मई 5 -- होमगार्ड बहाली: पहले दिन दौड़ में 700 में 491 अभ्यर्थी हुए शामिल दौड़ में 149 अभ्यर्थी रहे सफल तो 11 अभ्यर्थी हाई जम्प में हुए असफल 192 रिक्त पदों के लिए 9270 अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन 1876 महिला अभ्यार्थियों की दक्षता परीक्षा 14 एवं 15 मई को फोटो 5मनोज01 - चेवाड़ा के आजाद मैदान में दौड़ लगाते होमगार्ड के अभ्यर्थी । 5मनोज02 - शारीरिक जांच परीक्षा का जायजा लेते डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा/चेवाड़ा, निज संवाददाता। चेवाड़ा के आजाद मैदान पर सोमवार से गृहरक्षकों की बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गयी। 192 पदों पर बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने किया। पहले दिन दौड़ में कुल 700 अभ्यर्थियों को भाग लेना था। परंतु, 491 ...