बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- होमगार्ड बहाली: चेवाड़ा के आजाद मैदान का डीएम ने लिया जायजा 5 मई से शुरू होगा अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट, तैयारी में जुटा प्रशासन फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के आजाद मैदान का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता । जिले में 192 पदों पर गृहरक्षकों की बहाली होनी है। अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चेवाड़ा के आजाद मैदान पर लिया जाएगा। डीएम आरीफ अहसान ने मैदान का जायजा लिया तथा अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर एसपी बलिराम चौधरी, एसडीओ राहुल कुमार व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने मैदान में बेहतर ट्रैक बनाने, जगह-जगह पेयजल का इंतजाम तथा अभ्यर्थियों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अभ्यर्थियों की जांच और रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाये जाए...