बक्सर, जून 16 -- पुलिस केंद्र पुराने प्रवेश-पत्र व फोटो पहचान-पत्र के साथ उपस्थित होंगे अभ्यर्थी वर्षा व तकनीकी कारण से अभ्यर्थियों की दौड़ स्थगित कर दी गई थी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया कुछ कारणों से स्थगित रहने के बाद कल से फिर शुरू हो रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बहाली प्रक्रिया शुरू की गयी थी। लेकिन कुछ कारणों से बीच में प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी, लेकिन अब फिर कल से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। जो आगामी 19 जून तक जारी रहेगी। सभी अभ्यर्थी पुराने प्रवेश-पत्र व फोटो पहचान-पत्र के साथ ही उपस्थित होंगे। जिला जनसंपर्क विभाग से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व में अलग-अलग तिथियों पर होमगार्ड बहाली के तहत आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा वर्षा व तकनीकी कारण से अभ्यर्थ...