भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत टीएमबीयू स्टेडियम में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के आठवें दिन यानी सोमवार को एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी के मद्देनजर सुरक्षा और जांच व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई, जिससे प्रक्रिया में थोड़ा अधिक समय लगा। सख्ती से हो रही जांच को लेकर अभ्यर्थियों के बीच भी कौतूहल का माहौल देखने को मिला। कड़ी सुरक्षा और जांच के बीच होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया जारी रही। भागलपुर गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में कुल 666 रिक्तियां हैं। जिसके लिए 29 हजार 761अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 23 हजार 593 पुरुष, 6164 महिला और 4 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। यह बहाली प्रक्रिया 17 मई 2025 से लेकर 14 जून 2025 तक टीएमबीयू स्टेडियम में आयोजि...