भागलपुर, मई 19 -- भागलपुर। जिला में चल रहे होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन यानी सोमवार को कुल 1400 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। 1400 आमंत्रित अभ्यर्थियों में जो भी अभ्यर्थी बहाली स्थल टीएमबीयू स्टेडियम में उपस्थित होंगे उन्हें क्वालीफाइंग और स्कोर राउंड सहित मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे से ही क्वालीफाइंग राउंड के लिए दौड़ की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके बाद सुबह 8 बजे के बाद अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराया जायेगा। बता दें कि 17 मई से लेकर 14 जून तक पुरुष, महिला व ट्रांसजेंडर इस बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। भागलपुर जिला में कुल 666 रिक्तियों में कुल करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...