बक्सर, अगस्त 20 -- पारदर्शिता बाज बीसी कोटा के अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन फिजिकल टेस्ट से पूर्व सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक चेक बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थियों के दस्तोवज का सत्यापन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को 22 अगस्त तक पूरा कर लेना है। बुधवार को एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के दस्तोवज का सत्यापन हुआ। वहीं गुरुवार को बीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। इस आशय की जानकारी होमगार्ड कमांडेंट विनोद कुमार यादव ने दी। बताया कि सभी अभ्यर्थियों का पहले इंट्री कराया जा रहा है। इसके बाद उनके बायोमैट्रिक चेक किया जा रहा है। उसी दौरान सभी अभ्यर्थियों को चेकलिस्ट दिया जा रहा है। जिसमें यह इंगित है कि उन्हें कौन-कौन से दस्तावेज का सत्यापन कराना ...