हापुड़, अप्रैल 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गेट नंबर दो पर पुरानी रंजिश में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड प्लाटून कमांडर पर कुछ लोागें ने तमंचे से जानलेवा हमले का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी होमगार्ड को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव मतनौरा निवासी हरेंद्र कुमार ने बताया कि वह होमगार्ड में प्लाटून कमांडर के पद पर तैनात है। सात अप्रैल की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह अपने दो होमगार्ड साथी जगदीश व नितिन तोमर के साथ कलेक्ट्रेट स्थित गेट नंबर दो पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच पुरानी रंजिश में उनके गांव के कुलदीप व सरदार बाइक पर सवार होकर यहां आ गए। इस दौरान गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से तमंचे से उनपर ...