एटा, नवम्बर 26 -- गांव नगला बल्लभ में होमगार्ड पर आरोपियों ने हमला कर दिया। घटना को लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पीड़ित ने शिकायत की है। कोतवाली अलीगंज के गांव नगला वल्लभ निवासी इंद्रपाल ने शिकायत करते हुए बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में पड़ोसी जसवीर, सुबोध, राहुल आदि ने सड़क पर मिट्टी, पत्थर डाल रखे थे। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद पीड़ित इंद्रपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में सिर में गंभीर चोटें आईं। शोर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायल को बचाया। पुलिस ने घायल होमगार्ड का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना को लेकर वीडियो भी सोशल ...