मेरठ, नवम्बर 8 -- मुंडाली। अजराड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर डयूटी पर जा रहे होमगार्ड पर जानलेवा हमले करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें कि करीब एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव के रहने वाले होमगार्ड दिलशाद पर जमीनी विवाद को लेकर करीब आर्धा दर्जन हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने लोहे की रॉड से होमगार्ड पर हमला किया था। लहुलूहान हालत में आरोपी होमगार्ड को अचेतावस्था में खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। उक्त मामले में पीड़ित ने मुशव्वर, आमिर, जीशान पुत्रगण खुशनुद, अबुबकर पुत्र कलाम, कलाम पुत्र इलियास तथा अबुजर पुत्र सलाम के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में वांचित चल रह...