कौशाम्बी, मई 13 -- मंझनपुर कोतवाली के भेलखा गांव में मुकदमा हारने से खिसियाए विपक्षियों ने सोमवार को होमगार्ड के घर पर हमला बोल दिया। बेटों को जमकर पीटा। कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जानकारी होने पर होमगार्ड पहुंचा तो सिर पर कुल्हाड़ी मारकर खून से लथपथ कर दिया। पत्नी व बेटी ने बीचबचाव किया तो उनको भी पीटकर घायल कर दिया। होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मंझनपुर कोतवाली के भेलखा निवासी अरुण कुमार पुत्र इकबाल होमगार्ड है। अरुण का गांव के ही कैलाश आदि से जमीन का विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में था। मुकदमा अरुण कुमार जीत गए। डिक्री होने की जानकरी होने से विपक्षी नाराज थे। सोमवार को इसी बात को लेकर विपक्षी कैलाश, बेच, धुन्नू आदि लोगों ने मिलकर अरुण के घर में धावा बोल दिया। लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से लैस हमलावरों ने होमगार्ड के बेटे अभि...