बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- होमगार्ड ने 21 सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया आंदोलन फोटो : होम गार्ड धरना : बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर सोमवार को धरना देते हुए होमगार्ड्स। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अस्पताल चौक पर सोमवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। पहले दिन एक दिवसीय धरना दिया। मंगलवार को थाली पीटकर डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और बुधवार को मशाल जुलूस निकालेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गृह रक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कर्तव्य भत्ता, महंगाई भत्ता और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। प्रमुख मांगों में गृह रक्षकों को 50% महंगाई भत्ता, हर महीने 5 दिन छुट्टी, जिला स्तर पर कार्यालय खोलने और अन्य सुविधाए...