रायबरेली, जुलाई 3 -- महाराजगंज, संवाददाता।क्षेत्र के एक गांव में होमगार्ड द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में होमगार्ड द्वारा मारपीट की जा रही है। वहीं ग्रामीण भी होमगार्ड के साथ मारपीट करते दिख रहे है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे सुब्बा मजरे सीवन गांव का है। होमगार्ड की तैनाती महाराजगंज कोतवाली में है। वायरल वीडियो में गांव में कुछ लोग होमगार्ड को लाठी डंडों से घेरे हुए हैं। होमगार्ड की माता को एक युवक ने बुरा भला कह दिया था। होमगार्ड के विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर लोग निकल आए, बुरा भला कहने लगे ।तभी होमगार्ड ने पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा होमगार्ड की भी पिटाई की जा रही है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया वायर...