सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आदिवासी छात्र संघ ने शनिवार को डीसी को ज्ञापन सौंप कर झारखंड गृह रक्षा वाहिनी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। छात्र संघ के अध्यक्ष रोशन डुंगडुंग ने अपने ज्ञापन में कहा कि झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षकों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात नवम्बर 2025 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन इस अवधि के दौरान शरद पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ महापर्व तथा सोहराय जैसे कई महत्वपूर्ण पर्व त्योहार मनाए गए। जिसके कारण कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए। संघ के जिला सचिव अनमोल तिर्की ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की कमी और सूचना के अभाव के चलते कई युवाओं को आवेदन की जान...