रामगढ़, दिसम्बर 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि रामगढ़ जिला में होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने मंगलवार को सुभाष चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों से हस्ताक्षर कराया गया। इसका नेतृत्व कर रहे गौतम महतो ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया शुरु नहीं करेगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। कहा कि सरकार ने नियमावली 2014 का पालन करते हुए गृह रक्षकों का नामांकन करने का आदेश सभी जिला को जारी किया है। इसके तहत 16 जिला में 8864 होमगार्ड नियुक्ति प्रक्रिया होना है। इसमें रामगढ़ जिला से अकेले 282 रिक्त स्थान भरा जाना है। लेकिन अभी तक प्रक्रिया शुरु भी नहीं की गई। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हस्ताक्षर अभियान में भाजपा रामगढ़ मंडल अध्यक्ष सुशांत...