धनबाद, जून 13 -- धनबाद होमगार्ड नवनामांकन समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई। बैठक में डीसी आदित्य रंजन ने नवनामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की। बैठक के दौरान डीसी ने होमगार्ड बहाली के लिए दावा आपत्ति की प्रक्रिया में अभ्थर्थियों को उचित समय देने का निर्देश दिया। कहा कि बहाली से संबंधित सभी दावों और आपत्तियों को गंभीरता पूर्वक सुना जाएगा। सभी तरह की अनापत्ति के उपरांत ही बहाली की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, कमांडेंट होमगार्ड सूर्यकांत कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...