मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में आयोजित होमगार्ड बहाली परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अब 11 से 14 अगस्त के बीच सफल अभ्यर्थियों से सेवा के लिए बांड भरवाया जायेगा। कोटिवार बांड भरवाने के लिए सफल अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्धारित तिथि को बुलाया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि परीक्षा में कुल 9689 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 296 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया। परीक्षा 14 जून से दो जुलाई के बीच लंगट सिंह कॉलेज मैदान में ली गई थी। इनमें 7375 पुरुष व 2314 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सभी सफल अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन के लिए बुलाया गया है। जारी आदेश के अनुसार 11 अगस्त को अनारक्षित कोटि के चयनित सभी महिला-पुरुष एवं आर्थिक...