चमोली, जून 20 -- बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू में पुलिस चौकी के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर नीचे आ गिरे, जिससे वाहनों की आवाजाही और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर पड़े इन बड़े-बड़े पत्थरों के कारण किसी भी वाहन के क्षतिग्रस्त होने या दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ गया था। ऐसे समय में मौके पर तैनात होमगार्ड जवान मनोहर ने अपनी ड्यूटी और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। मनोहर ने अकेले ही सड़क पर फैले बड़े और छोटे पत्थरों को हटाना शुरू किया और कुछ ही समय में सड़क का प्रभावित हिस्सा काफी हद तक साफ हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो पाई। मनोहर के इस कार्य से सड़क पर फंसे लोगों और अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...