चतरा, अगस्त 9 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना क्षेत्र के चाया गांव निवासी राजद नेता लालू प्रसाद यादव के भाई होमगार्ड जवान जयकुमार यादव के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी करली। पीड़ित परिवार के अनुसार चोरों ने घर के लॉकर का ताला तोड़कर जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी ले गये। चोरी की घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब रक्षाबंधन त्योहार पर घर पहुंचे तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, व लॉकर का ताला टूटा हुआ है। होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी को लेकर चतरा जिला मुख्यालय मे थे, और उनके साथ परिवार के सदस्य भी चतरा में ही रहते हैं। चाया गांव में घर पर उनके माता-पिता और भाई रहते हैं। जो गांव में ही बने नए घर पर थे। पुराना घर बंद था। इसी बीच चोरों ने पुराने घर पर चोरी की घट...