रांची, जनवरी 31 -- नामकुम, संवाददाता। खूंटी के रनिया प्रखंड के कोकोडिल से बोकारो ड्यूटी पर जाने के लिए निकले होमगार्ड जवान आनंद नाग को एक ठग ने झांसे में लेकर 18 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि वह बोकारो में पोस्टेड है। अपने गांव रनिया के कोकोडिल से बस से कांटाटोली के खादगढ़ा सुबह साढ़े 11 बजे पहुंचा था। कांटाटोली से वह बस से बोकारो जानेवाला था, उसी दौरान एक स्कूटी सवार ने उससे चाय दुकान पर बातचीत कर कहा कि वह भी बोकारो जा रहा है यदि कार से चलना है तो उसके साथ चल सकता है। वह अपने घर से कार से जाएगा। आनंद को लगा कि वह कार से आराम से जल्दी बोकारो पहुंच जाएगा। वह ठग के साथ स्कूटी पर बैठ गया। थोड़ा आगे जाने पर स्कूटी सवार को फोन आया कि उसकी बहन की तबीयत खराब हो गई है। ठग ने उससे कहा कि उसके पास यदि कुछ पैसा है तो वह उसे दे दे, वह ...