नवादा, मार्च 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधिनवादा के होमगार्ड जवान के एकलौते बेटे की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना रविवार की सुबह नेमदारगंज थाना क्षेत्र के परतो करहरी गांव में घटी बतायी जाती है। मृतक राजबल्लभ कुमार (30) परतो करहरी गांव के रूपलाल यादव का बेटा था। मृतक के पिता रूपलाल यादव होमगार्ड का जवान है और वर्तमान में नेमदारगंज थाने में प्रतिनियुक्त है। राजबल्लभ कुमार उसका एकलौता बेटा था। बताया जाता है कि घटना के वक्त रविवार की सुबह वह परतो करहरी गांव स्थित अपने खेत में काम कर रहा था। इसी बीच वह खेतों के ऊपर टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और खेतों में गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में दोपहर में उसकी मौत हो गयी। नेमदारगंज एसएचओ राजीव कुमार ने उसकी मौत की पुष्टि की है। एसएच...